कुछ इस तरह से न्यू ईयर 2022 की शुरूआती होगी,
चाहत अपनों की सब के साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नए साल में खुशियों की बरसात होगी।
WISH YOU A VERY HAPPY NEW YEAR
सोचा किसी ख़ास से बात करे,
अपने किसी अपने को याद करें.
किया जो निर्णय नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने कहा क्यों न आरम्भ आप से करें.
HAPPY NEW YEAR 2021
“नया सवेरा नयी किरण के साथ नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ढेर सारी दुआओं के साथ।”
ज़िन्दगी हो जाये सुहानी, नए साल मेंबात हो दिल की ज़ुबानी, नए साल मेंहर दिन हसीं और रातें रोशन होखुशियों की हो रवानी, नए साल में
Happy New Year