WISH YOU A VERY HAPPY NEW YEAR
समझदार बनने की कोशिश में शरारत
भी खो बैठे
अब इस समझदारी में सबको साजिश नजर
आती है…
तकदीर के हाथों खुद को में जोड़ना नहीं चाहता,
मेरे दो हाथो का होसला में तोडना नहीं चाहता,
मौसम की तरह बदल जाती ये हाथो की लकीरें,
बंद मुट्ठी मेरी हरगिज़ मैं खोलना नहीं चाहता।
नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नयानए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नयानए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंगनयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नयानए वर्ष हार्दिक बधाई
आँखे तो प्यार में दिल की जुबान होती है,
चाहत तो सदा बेजुबान होती है,
प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना,
सुना है दर्द से चाहत और जवान होती है.