“नया सवेरा नयी किरण के साथ नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ढेर सारी दुआओं के साथ।”
HAPPY NEW YEAR 2021
जब आती है याद तुम्हारी
तो करके आँखें बंद तुम्हे मिस कर लेते हैं
मुलाकात तो रोज़ हो नही पातीइसलिए ख़यालो में ही किस कर लेते हैं…..
सोचा किसी अपने से बात करेअपने किसी खास को याद करेकिया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने कादिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे |
मैं तेरे हिज़ार की बरसात में कब तक भीगू!!ऐसे मौसम में तो दीवारे भी गिर जाती है..
बातो बातो मैं दिल ले जाते हो,देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,अदाओ से अपनी इस दिल को धरकाते हो,लेकर बाहों मै – सारा जहाँ भुलाते हो.