माँ तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा, तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा।
कुछ पल बैठा करो माँ-बाप के पास हर चीज नहीं मिलती मोबाइल के पास।
इस दुनिया में केवल माँ-बाप ही आपसे बिना स्वार्थ के प्यार करते हैं।
कहते है पहला प्यार भुलाया नहीं जाता,
फिर पता नहीं लोग अपने माँ-बाप का प्यार क्यों भूल जाते हैं।
फुल कभी दोबारा नहीं खिलते, जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते, मिलते है लोग हजारों पर हजारों गलितियाँ माफ करने वाले माँ-बाप दोबारा नहीं मिलते।