तुम्हारे अन्दर इतना प्यार कहाँ से आता है ,मेरा प्यार हमेशा थोड़ा कम पड़ जाता है l
मुझसे बिछड़ कर भी वो लड़की कितनी खुश-खुश रहती है,उस लड़की ने मुझसे बिछड़ कर मर जाने की ठानी थी।
है कठिन तो ये घड़ी पर,वक़्त से लड़ जायेंगे..हम परिंदे आसमां के,पंख ले उड़ जायेंगे...
"जो मोह्हबत मुझे ना मिली,
वैसी मोह्हबत निभाऊंगा,
मुझे मिले हर झूठ के बदले,
तुम्हें सच बताता जाऊँगा l"❤
Pyar Bhari shayari
जिंदगी आ बैठ, ज़रा बात तो सुन,
मुहब्बत कर बैठा हूँ, कोई मशवरा तो दे