है कठिन तो ये घड़ी पर,वक़्त से लड़ जायेंगे..हम परिंदे आसमां के,पंख ले उड़ जायेंगे...
नया सवेरा नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओं के साथ।
हैप्पी न्यू ईयर 2021
वो नहीं आते पर निशानी भेज देते हैख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देते हैकितने मीठे है उनकी यादो के मंज़रकभी कभी आँखों में पानी भेज देते है
समझदार बनने की कोशिश में शरारत
भी खो बैठे
अब इस समझदारी में सबको साजिश नजर
आती है…
काश तकदीर भी होती किसी जुल्फ की तरह…
जब जब बिखरती संवार लेते…