प्रेम में धोखा मिलने पर प्रेमिकाएं बदसूरत
लगने लग जाती है और प्रेमी चालाक !!
मैं ख्याल में हूँ तेरे,यातू ख्याल में है मेरे l
हर रंजो - ग़म को, मुस्कुराहट की हवा देता हूँ,'माँ ' जब भी,खुद को तेरे आँचल में छुपा लेता हूँ l
किसी की याद से इस उम्र में दिल की मुलाक़ातें
ठिठुरती शाम में इक धूप का कोना ज़रूरी है
अलविदा कहो पुराने साल को, गले लगाओ नये साल को
कितनी लम्बी ख़ामोशी से गुज़रा हूँ
उन से कितना कुछ कहने की कोशिश की