अलविदा कहो पुराने साल को, गले लगाओ नये साल को
नींद सोती रहती है हमारे बिस्तर पे,और हम टहलते रहते हैं तेरी यादों में।
सिर्फ इतना ही कहा है, प्यार है तुमसे,जज्बातों की कोई नुमाईश नहीं की,प्यार के बदले सिर्फ प्यार मांगती हूँ,रिश्ते की तो कोई गुज़ारिश ही नहीं की..
दुआआं की सौगात लिए, दिल की गहराइयों से,
चाँद की रौशनी से, फूलों के कागज पर,
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़!
नया साल मुबारक!
बातो बातो मैं दिल ले जाते हो,देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,अदाओ से अपनी इस दिल को धरकाते हो,लेकर बाहों मै – सारा जहाँ भुलाते हो.