नींद तो बचपन में
आती थी,
अब तो बस थक कर
सो जाते है..!!
सपने "Upload" तो तुरंत
हो जाते है...
पर "Download" करने में
जिंदगी निकल जाती है..!!
सब कुछ मिला है हमको,
फिर भी सबर नहीं है...
बरसों की सोचते है,
पल की खबर नहीं है...!!
मदद करना सीखिये
फायदे के बगैर
मिलना जुलना सीखिये
मतलब के बगैर
जिन्दगी जीना सीखिये
दिखावे के बगैर
और
मुस्कुराना सीखिये
सेल्फी के बगैर!