किस्मत भी उनका साथ देती है,
जिनमें कुछ कर गुजरने की हिम्मत होती है।
हिम्मत वाले पल में बदल देते हैं दुनिया को,
सोचने वाला दिल तो बैठा सोचा करता है.
मेरी मंज़िल मेरे करीब है इसका मुझे एहसास हैगुमान नहीं मुझे इरदों पे अपनेये मेरी सोच अौर हौंसलों का भी विश्वास है
मेरी मंज़िल मेरे करीब है इसका मुझे एहसास है
गुमान नहीं मुझे इरदों पे अपने
ये मेरी सोच अौर हौंसलों का भी विश्वास है
इस दुनिया में जो लोग हिम्मत नहीं खोते,सफल होने के रास्ते उन्हीं के लिए बंद नहीं होते.
इस दुनिया में जो लोग हिम्मत नहीं खोते,
सफल होने के रास्ते उन्हीं के लिए बंद नहीं होते.
मुश्किलें जिन्दगी में सबको करती है तंग,जीत जाते है वो जो हिम्मत रखते है संग.
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन,ये फैले हुए उनके पर बोलते है,और वही लोग रहते है खामोश अक्सर,ज़माने में जिनके हुनर बोलते है 😌😌😌
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है 😌😌😌