Good Morning Shayari | गुड मॉर्निंग शायरी Page: 26

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Good Morning Shayari  "कभी बैठो, किसी सुबह,

"कभी बैठो, किसी सुबह,
तो तुम्हें बताते है..
प्याली से उठते भाप से,
तुम्हारा नाम लिख जाते है l"

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Good Morning Shayari

ना किसी के आभाव में ✌️जियो,

ना किसी के प्रभाव में  जियो,

ज़िन्दगी आपकी है बस अपने

मस्त स्वभाव में  जियो।

— Good Morning —

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
ज़िंदगी जब देती हैं तो एहसान नहीं करती

ज़िंदगी जब देती हैं तो एहसान नहीं करती

और जब लेती हैं तब लिहाज नहीं करती, 

दुनिया में दो पौधे ऐसे हैं जो मुरझाते नहीं हैं, 

और अगर मुरझा गए तो उनका कोई इलाज़ नहीं होता. 

पहला- निःस्वर्थ प्रेम 

दूसरा- अटूट विशवास 

सुप्रभात 

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
अगर मुसीबतें है तो मुस्कुरा के चल,

आँधियों को पैरों तले दबा के चल,

मंजिलों की औक़ात नही तुझसे दूर रहने की,

विश्वास इस क़दर खुद में जगा के चल.

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है,


सुबह को सताना अच्छा लगता है,

सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है,

जब याद आती है किसी की तो,

उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है..!