सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बायहुई है सुबह चलो सब जाग जाएं…सूरज को करें वेलकम…..तैयार हो जाएं…चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं!Good Morning
अब तो शायद ही मुझसे मुहब्बत करेगा कोई
तेरी तस्वीर जो मेरी आखों में साफ़ नजर आती है
पहले भी रहा,और ये कुछ तुझ्से मिला हैसरमाया-ए-ग़म तेरी मुहब्बत का सिला हैहो दिल जो परेशाँ, यहाँ होता है तमाशामिल जाए अगर चैन तो काहे का गिला है
सर्दी के मौसम का मजा अलग सा है,
रात मे रजाई का मजा अलग सा है.
धुंध ने आकर छिपा लिया सितारों को,
आपकी जुदाई का ऐहसास अब अलग सा है
Teri Kami Khalti Rahti Hai Sada,
Ek Be Naam Tasweer Ki Tarah.