चारों तरफ जय माता दी जय माता दी छाई हुई हैं
फिर ये वृद्धआश्रमों में किसकी “माँ” आई हुई हैं।।
माँ दुर्गा मेरे हृदय से अंधकार मिटा दो,
थक चूका हूँ जिन्दगी से
अब अपनी चरणों में जगह दो.
माँ ऐसी सेवा ले लो इस गुलाम से,
कि लोग मुझे जानने लगे तेरे नाम से.
प्रेम से बोलो – जय माता दी
लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो…
शुभ नवरात्री..!!
“हॅप्पी नवरात्री”माँ दुर्गा आपको अपनी 9 भुजाओ से:1 बल2 बुद्धी3 ऐश्वर्य4 सुख5 स्वास्थ्य6 शांती7 यश8 निर्भीकता9 सम्पन्नताप्रदान करे…जय माता दी!
फूलों की महक कलियों का शबाब हो तुम मेरे लिए गुलाब ही गुलाब हो तुम..
फूलों की महक कलियों का शबाब हो तुम
मेरे लिए गुलाब ही गुलाब हो तुम..