Dard Bhari Shayari | Page: 30

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Sad Shayari  नाराज़ जीने में भी लाख मज़ा है,

नाराज़ जीने में भी लाख मज़ा है,
हर लम्हें में याद और फिर नशा है l
रात गुजरती नहीं हम काटते है,
हर लम्हें में कई साल छांटते है l

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Sad Shayari  "जब भी उठाता हूँ कलम,

"जब भी उठाता हूँ कलम,
सोचता हूँ तुम्हारा नाम लिख दूँ,
पता नहीं क्या बात कहूँ,
कुछ नहीं तो, अपना हाल लिख दूँ l"

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Sad Shayari  "ना खुश होता हूँ, ना उदास होता हूँ,

"ना खुश होता हूँ, ना उदास होता हूँ,
तुम नहीं होती, पर तेरे पास होता हूँ,
पागलों सा भागता हूँ,तलाश में खुद के,
बताता नहीं हूँ पर, इंतज़ार में होता हूँ l"😔😔♥

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने, नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं.”

“उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं,

हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं,

कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने,

नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं.”


Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
तुम इश्क़ करो और दर्द न हो

तुम इश्क़ करो और दर्द न हो?

मतलब दिसंबर की रात हो और सर्द न हो!

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला

मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला

अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला