Romantic Shayari In Hindi | Page: 43

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Romantic Shayari  शांत मन समंदर कभी बहक जाता है,

शांत मन समंदर कभी बहक जाता है,
कुछ बूँद आँखों से छलक जाता है l
बर्फ के पिघलने से सैलाब नहीं आती,
आँसू से पत्थर भी पिघल जाता है l

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Romantic Shayari  वो नदी की मीठी पानी,

वो नदी की मीठी पानी,
उस जैसा कोई अनमोल नहीं,
समंदर में बहुत है पानी,
पर वो उसका कोई मोल नहीं l💕

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
तेरी साँसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है,

बन के रूह तेरे जिस्म मे उतार जाऊं तो अच्छा है,

किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं,

उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है