Bike Driving Tips: पहली बार बाइक चलाना सीख रहे हैं तो जरूर फॉलो कीजिए ये 10 टिप्स

10 Tips for the beginners on bike riding

बाइक राइडिंग कई लोगों के लिए पैशन की तरह होता हैं. जिसके लिए वो स्पोर्ट बाइक और बुलेट जैसी महंगी बाइक्स ज्यादा खरीदते हैं. साथ ही कई सारे लोग अपने इसी पैशन को पूरा करने के लिए बाइक चलाना भी सीखते हैं.

 लेकिन अक्सर कई सारे लोग बाइक चलाते समय कई सारे जरुरी बातों के बारे में भूल जाते हैं. जिसकी वजह से वो कई सारी गलतियां कर बैठते हैं. इसी कारण आज हम आपको पहली बार बाइक सीखते समय कुछ जरुरी 10 टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनका पालन करके आप बेहतर तरीके बाइक राइडिंग सीख सकते हैं. 

Car Tips: जानिए क्यों जरुरी होते हैं कार में ये 7 फीचर्स

  • सबसे पहले आप हल्के वजन की बाइक चलानी सीखनी चाहिए. अधिक भारी बाइक कई बार आप संभाल नहीं पाते हैं जिसकी वजह से बैलेंस बिगड़ जाता हैं. 
  • बाइक चलाने से पहले उसके गियर के बारे में पूरी जानकरी रख लें. साथ ही क्लच को झटके की बजाए आपको धीरे-धीरे छोड़ना चाहिए. ऐसा करने से आपको ज्यादा दिक्कत नहीं आती हैं. 
  • कई सारे लोग बाइक सीखते समय हेलमेट नहीं लगाते हैं. जोकि उनकी सबसे बड़ी गलती होती हैं. कई बार आपसे बाइक फिसल जाती हैं जिसके चलते आपको गंभीर चोट आ सकती हैं. इसलिए हेलमेट पहनने से आप से सुरक्षित रहेंगे. 
  • अगर आप बाइक सीखने के लिए मेन रोड का चुनाव करते हैं तो आप दूरी का जरुरी ध्यान दे. स्कड पर चल रही गाड़ियों से उचित दूरी बनाकर ही आप अपनी बाइक को बेहतर ढंग से कंट्रोल कर सकते हैं. 
  • बाइक सीखते समय आपको ग्रुप राइडिंग करने से बचना चाहिए क्योंकि ये बेहद खतरनाक होता हैं. 
  • हमेशा बाइक सीखते समय किसी ऐसे व्यक्ति को बाइक पर जरूर बैठाये जिसे बाइक चलानी अच्छे से आती हो. वो आपको समय-समय पर जरुरी टिप्स देता रहेगा और इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. 
  • जब आप बाइक सीख रहे हो तो उस समय उसकी स्पीड ज्यादा नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करना काफी खतरनाक होता हैं. जिसकी वजह से आपका एक्सीडेंट भी हो सकता हैं. 
  • जब भी बाइक चलाना सीखें तो साथ में ट्रैफिक नियमों को भी जरूर सीखें साथ ही साथ उनका पालन भी करें. ऐसा करने के बाद ही आप एक बेहतर ड्राइवर बन पाएंगे. 
  • कभी भी बाइक चलाते समय आप बाइक को हाईवे पर लेकर ना जाये क्योंकि वहां पर चल रही गाड़ियों की रफ्तार देखकर आप डर जाते हैं और गाड़ी आउट ऑफ़ कंट्रोल हो जाता हैं. 
  • जब भी आप स्पीड में हो तो अचानक से गियर ना बदलें नहीं तो बाइक फिसल जाती हैं और आपको भारी चोट भी लग सकती हैं.