Car Tips: कार के बेस मॉडल में नहीं पाए जाते है ये जरुरी फीचर्स, खरीदने से पहले जानिए पूरी डिटेल्स

Customers did not get these 4 features in base model of cars

कार खरीदने का ख्वाब हर किसी का होता हैं. इसलिए कई सारे लोग कार के बेस मॉडल खरीदने पर ज्यादा जोर देते हैं. कार का बेस मॉडल के दो फायदे होते हैं. एक तो ये सस्ता होता हैं और दूसरा ये बजट में फिट होता हैं. 

जिसकी वजह से लोग कार का बेस मॉडल खरीद लेते हैं. लेकिन उनको इस बात की जानकारी बहुत कम होती हैं कि कार के बेस मॉडल में कुछ जरुरी फीचर्स नहीं होते हैं. इसलिए आज हम आपको इन्हीं खास फीचर्स के बारे में विस्तार में बताएंगे हैं..... 

इलेक्ट्रिक विंडो नहीं होता हैं 

  • आमतौर पर इलेक्ट्रिक विंडो आजकल अधिकांश कारों में एक कॉमन फीचर की तरह हो गया है. मगर अधिकतर कारों के बेस मॉडल में इलेक्ट्रिक विंडो नहीं होता हैं. 
  • ज्यादातर कारों के बेस मॉडल में इलेक्ट्रिक विंडो की जगह विंडो को ओपन करने ले मैन्युअली लीवर लगा होता हैं. जिसे घुमाकर विंडो खोला जाता हैं. 

अलॉय व्हील्स फीचर नहीं मिलता 

  • कई सारे कारों का बेस मॉडल खरीदने पर कार में अलॉय व्हील्स नहीं मिलते हैं. 
  • ये फीचर कार कंपनियां इसलिए ऑफर नहीं करती हैं क्योंकि ये काफी महंगे होते है और बजट से ज्यादा न होने की वजह से ही ये फीचर हटा दिया जाता हैं. 

E-Challan Online Payment Tips: घर बैठे भरिए अपना ई-चालान, सिर्फ फॉलो कीजिए ये आसान टिप्स

इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं होता 

  • कार के बेस मॉडल में ग्राहकों को इंफोटेनमेंट सिस्टम भी नहीं मिलता हैं.
  • कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाने से कार की प्राइस 20,000 से 50,000 रुपये तक ज्यादा हो जाती है.
  • इन्हीं कारणों से कार के बेस मॉडल से इस फीचर को हटा देते हैं. 

सेंट्रल लॉकिंग भी नहीं मिलता 

  • ज्यादातर कारों के बेस मॉडल में ये फीचर भी नहीं मिलता हैं. 
  • इसके बिना आप अपने कार के सारे विंडों और डोर रिमोट के द्वारा बंद नहीं कर सकते हैं.