E-Challan Online Payment Tips: घर बैठे भरिए अपना ई-चालान, सिर्फ फॉलो कीजिए ये आसान टिप्स

Pay Your E-Challan Online  By Using These Easy Tips

एक जिम्मेदार नागरिक और वाहन चालक होने के नाते हमें ट्रैफिक नियमों के बारे में जानना और उनका पालन करना दोनों बेहद जरुरी होता हैं. कई बार जो लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते है या ठीक से गाड़ी नहीं चलाते हैं तो उनका चालान कट जाता हैं. 

आजकल ई-चालान ज्यादा मात्रा में कट रहे हैं. अगर आप गाड़ी चलाते हुए रूल तोड़ते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाते हैं. तुरंत आपका ई-चालान कट जाता हैं और उसकी एक रिसिप्ट आपके घर या मेल पर आ जाता हैं. 

लेकिन इसमें घबराने के जरूरत नहीं हैं. आप अपने घर से स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप के जरिए अपना ई-चालान भर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी दफ्तर में चक्कर नहीं कटना होगा. बस आपको इन आसान टिप्स को फॉलो करना होगा.... 

कैसे पता करें की आपका ई-चालान कटा है या नहीं?

  • इसकी पूरी जानकारी आपको इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करने से मिल......... 
  • आप अपने स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप में गूगल पर जाकर parivahan.gov.in वेबसाइट सर्च कीजिए. 
  • एक विंडो खुलेगी जिसमें कई सारे विकल्प दिखाई देंगे. 
  • यहाँ पर आप check online service वाले कॉलम में check challan status पर क्लिक कीजिए. 
  • इसके बाद एक विंडो खुलेगी जिसमें तीन विकल्प दिए होंगे. जो आपके चालान की जानकारी देंगे. आप अपने चालान नंबर, गाड़ी नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस के द्वारा सारी डिटेल्स निकाल सकते हैं. 
  • इन तीनों में से कोई भी एक नंबर डालकर आप कैप्चा कोड भरकर Get Detail पर क्लिक कीजिए. 
  • इसके बाद ओपन होने वाले टैब से जानकारी मिल जाएगी की आपका चालान कटा है या नहीं. 
  • अगर आपका चालान कटा है तो आप तुरंत हाथों हाथ इसे भर सकते हैं. इसके लिए नीचे लिखे टिप्स को फॉलो करें..... 

Car Maintenance Tips: इन 3 तरीकों से रखिए अपने कार का ख्याल, जल्दी नहीं होने ख़राब चलेंगे सालों साल

इस तरह से भर सकते हैं ई-चालान 

  • चालान के सामने ही आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा 'Pay now' इस पर क्लिक कीजिए. 
  • इसके बाद आपके रेजिस्टर्ड फोन नंबर पर OTP आएगा उसे भर दीजिए. 
  • तुरंत ही आपके राज्य की ई-चालान पेमेंट की वेबसाइट ओपन हो जाएगी. 
  • अब आप Next वाले बटन पर क्लिक कीजिए. इसके बाद पेमेंट कन्फोर्मशन के लिए Proceed पर क्लिक कीजिए. 
  • अपना पेमेंट मोड चुन लीजिए. 
  • आप अपना चालान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग इन तीन तरीकों से पे कर सकते हैं. 
  • पेमेंट होते ही आपका चालान जम हो जायेगा.