नार्थ कोरिया को जानिए इन 10 तस्वीरों के जरिए

Top 10 inside image of north Korea

नार्थ कोरिया दुनिया का सबसे ज्यादा पाबंदियों वाला देश माना जाता हैं. ये अक्सर किसी न किसी कारण से सुर्ख़ियों में रहता हैं. साथ ही पिछले साल कोरोना में एक मरीज को गोली मारने की घटना बहुत ज्यादा छाई हुई थी.

army of north korea

 आज हम आपको दिखाएंगे की नार्थ कोरिया में लोग की आम जिंदगी कैसी होती हैं. यहाँ के लोगों के ऊपर कई सारी पाबंदियां हैं.लोग कहते है कि यहाँ पर लड़कियों को जीन्स नहीं पहनने दिया जाता हैं. एक बार मशहूर फोटोग्राफर Eric Lafforgue नार्थ कोरिया गए थे और उन्होंने कुछ तस्वीरें खींची थी. जो वहां के लोगों की आम जिंदगी को दर्शाती हैं. तो चलिए उन तस्वीरों से रूबरू होते हैं. 

  • नार्थ कोरिया में आर्मी की फोटो लेने पर सख्त पाबंदी हैं. इस तस्वीर में सैकड़ों आदमी के भीड़ में एक महिला है सिर्फ 

cultural fest in Pyongyang

  • लोग हर साल कल्चरल फेस्ट में तैयारी के लिए  प्योंगयांग आते हैं 

rules and regulation in north korea

  • नियमों का पालन यहाँ कड़ाई से होती हैं 

women in north korea

  • सड़क किनारे आजीवका के लिए सामान बेचती महिला और उससे छोटे-छोटे बच्चे 

clicking images are ban  in north korea

  • नार्थ कोरिया में अगर तैयार नहीं है तो उसकी तस्वीर नहीं ले सकते. 

army of north Korea helping people

  • एक सैनिक स्थानीय लोगों का मदद करते हुए. 

dress code in north korea

  • नार्थ कोरिया में कपड़े पहनने का तरीका बहुत इम्पोर्टेन्ट हैं क्योंकि यहाँ कोई भी टाइट फिटिंग की जीन्स नहीं पहन सकता. खास कर महिलाएं सिर्फ और सिर्फ स्कर्ट ही पहनन सकती है और उनकी लेंथ घुटनों तक होनी चाहिए. साथ ही वो लूज फिटिंग होनी चाहिए 

world largest subway in north korea

  • नार्थ कोरिया की राजधानी  प्योंगयांग में सबवे सिस्टम दुनिया का सबसे गहरा सबवे माना जाता हैं. ये बम बारी या युद्ध में आश्रय की तरह भी यूज होता हैं. 

army  north korea

  • नार्थ कोरियन आर्मी 

kids are farming

  • खेती करते हुए बच्चे और लोग