90 के दशक वाले बच्चों की कुछ बेमिशाल और अमूल्य यादें

Best memories of 90s school kids

जो लोग 90 के दशक वाले है और साल 2000 की शुरुआत तक स्कूल जाते थे उन का अलग ही रौब था. आज के बच्चे पीछे डेढ़ साल से स्कूल जाना तो छोड़ा उसका मुंह तक नहीं देखा है. ऐसे में आपको 90 के दशक वाले बच्चों के इन खास चीजों को जरूर देखि चाहिए. 

school bags

जो आपको अपने बचपन में ले जाएगी और साथ ही आपको उन गोल्डन डेज की याद दिलाएगी. तो चलिए हम भी उन खूबसूरत यादों को देखते हैं. 

  • जब  हमारे बैग हम से भी बड़े और भारी होते थे 

geometry box of 90s kids

  • मैथ्स वाला ये जेमेट्री बॉक्स ही लेते थे. अलग ही भौकाल था इसका 

notebooks cover

  • किताबों पर कवर न चढ़ाने पर पीट दिए जाते थे. इस काम में मम्मी-पाप सब हेल्प करते थे 

name stickers

  • नेम प्लेट वाले बेहतरीन स्टीकर स्पेशली खरीदते थे. स्पाइडरमैन, कार वाला, हनुमान और बारबि गर्ल वाली 

last page of every students

  • कॉपी का अंतिम पेज ऐसे में बनिए की हिसाब किताब वाली बुक लगती थी 

90s lunch box

  • लंच बॉक्स एकदम जानदार होता था.