चलिए इन तस्वीरों के जरिए 100 साल पहले के स्कूल में चलते हैं

How did school look like 100 years ago

स्कूल आज बहुत ही एडवांस हो गए हैं. हम आज स्मार्ट क्लासेस से ऑनलाइन क्लासेज तक पहुँच गए हैं. लेकिन एक समय था जब स्कूल बिलकुल अलग होते हैं. लड़कियों का अलग स्कूल, लड़कों का स्कूल अलग होता हैं.

old school

 पढ़ने और पढ़ाने का तरीका अलग होता हैं. क्या जानते है इनके ड्रेस भी अलग अलग होते थे. साथ ही कई सारे स्कूलों में मैडमों को अविवाहित रहना भी अनिवार्य था. ऐसे कई सारे नियम थे. लेकिन अब समय बदल गया हैं. टेक्नोलॉजी आ गया हैं. लोग एडवांस हो गए हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं. आज से 100 साल पहले के स्कूलों को देखते हैं. वो कैसे दिखते है... 

  • इतने शांत और मासूम बच्चे आज क्यों नहीं होते हैं?

see-off image

  • अपने घर वालों को सी-ऑफ करते बच्चे 

night school image

  • नाईट स्कूल की एक तस्वीर

basketball team

  • बास्केटबॉल टीम में शामिल लड़कियां और उनकी पोशाक 

debate competition image

  • 1929 के समय स्कूल में डिबेट टीम और कम्पटीशन 

old school uniform 100 years ago

  • ये स्कूल यूनिफार्म है या किचन की मेड के कपड़ें है?

school of one room

  • एक कमरों का स्कूल देखिए, पहले ऐसे ही होते थे 

small batches

20 बच्चों वाली क्लास 

schooling

  • 1929 में बच्चों के स्कूल की एक प्यारी तस्वीर 
  • सिलाई बुनाई का हुनर भी लड़कियों सिखाया जाता हैं.