एक्टर असरानी बायोग्राफी

Actor Asrani Biography

ये कहानी हैं शोले फ़िल्म के अंग्रेजों के ज़माने वाले जेलर की, जिसे दुनिया असरानी के नाम से जानती हैं. असरानी इंडियन सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता और दमदार कॉमेडियन में से एक हैं. इन्होंने ब्लैक एंड वाइट सिनेमा से 100 करोड़ वाली सिनेमा में काम किया हैं. बदलते वक़्त के साथ इन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन किरदार निभाए. फ़िल्म बालिका वधु और आज की ताज़ा ख़बर के लिए इन्हें बेस्ट कॉमेडियन के अवॉर्ड्स से भी नवाज़ा गया. 

Asrani Biography

जन्म,परिवार और एजुकेशन 

असरानी का जन्म 1 जनवरी 1941 को जयपुर में हुआ था. इनके पिता की एक कारपेट की दुकान थी और इनकी चार बहने और तीन भाई हैं. असरानी का पूरा नाम गोवर्धन असरानी हैं. इनके पिता चाहते थे कि ये भी बिज़नेस करे लेकिन इनका मन बिज़नेस में नहीं लगता था और ये मैथ में कमज़ोर थे. इनकी शुरुआती पढ़ाई St. Xaviers School  जयपुर में हुई और इसके  बाद इन्होंने जयपुर कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन किया. 


फ़िल्मी करियर और अंग्रेज़ों के ज़माने के जेलर बनने की कहानी 

फ़िल्म में आने से पहले ये ऑल इंडिया रेडियो में बतौर वॉइस आर्टिस्ट काम करते थे. इसके बाद इन्होंने साहित्य कलभाई ठक्कर से एक्टिंग सीखी और 1962 में मुंबई आ गए और साल 1963 में ये अचानक फ़िल्म डायरेक्टर किशोर साहू और हृषिकेश मुखर्जी से इनकी मुलाक़ात हुई और उनके कहने अपर ये FTII पुणे गए और वहां विधिवत एक्टिंग सीखी. 

इसके बाद इन्होंने कुछ गुजरती फ़िल्मों में काम किया और साल 1969 में हृषिकेश मुखर्जी ने इन्हें अपनी फ़िल्म सत्यकाम और मेरे अपने में सपोर्टिंग रोल दिया. 

Sholay Angrejon ke Jamne ke jelar

इसके बाद हृषिकेश मुखजी, और गुलज़ार साहब की फ़िल्मों में नज़र आते रहे. साल 1970 तक वो अपने डिमांड के पीक पर थे साल 1971 से 1979 में वो 101 फ़िल्मों में नज़र आये.  बावर्ची के सेट पर इनकी मुलाक़ात सुपरस्टार राजेश खन्ना से हुई और तब से ये दोनों अच्छे दोस्त बन गए. इनकी दोस्ती अमिताभ बच्चन से भी हुई.  साल 1975 में आई फ़िल्म शोले में अंग्रेजों के ज़माने के जेलर वाले रोल के बाद इनको सबसे ज़्यादा लोक प्रियता मिली. 

इसके बाद साल 1990 से अबतक ये बतौर कॉमेडियन और करैक्टर आर्टिस्ट बॉलीवुड में काम कर  रहे हैं. 


असरानी की फ़िल्में 

साल 1966 से 2013 तक इन्होंने 350 से ज़्यादा फ़िल्मों में बतौर सपोर्टिंग या लीड एक्टर के दोस्त के रूप में काम किया. 

  • Yamla Pagla Deewana: Phir Se
  • Mastizaade
  • Murari the Mad Gentleman
  • Sallu ki Shaadi
  • Dillagi... Yeh Dillagi
  • Ishq Ka Manjan
  • 18.11 - A Code of Secrecy
  • R.. Rajkumar
  • Himmatwala
  • Joker
  • Kamaal Dhamaal Malamaal
  • Bol Bachchan
  • Agent Vinod
  • Bodyguard
  • Khatta Meetha
  • Dus Tola
  • Paying Guests
  • De Dana Dan
  • All The Best
  • Karzzz
  • Billu
  • Yaariyan
  • Bhool Bhulaiyaa
  • Dhamaal
  • Dhol
  • Fool & Final
  • Bhagam Bhag
  • Malamaal Weekly
  • Chup Chup Ke
  • Deewane Huye Paagal
  • Garam Masala
  • Cages
  • Elaan
  • Insaan
  • Kyon Ki
  • Hulchul
  • Ek Se Badhkar Ek
  • Suno Sasurjee
  • ArrangementPapa
  • Mumbai Matinee
  • Baghban
  • Tujhe Meri Kasam
  • Dil Vil Pyar Vyar
  • Ankhiyon Se Goli Maare
  • Awara Paagal Deewana
  • Ek Aur Visphot
  • Aamdani Atthani Kharcha Rupaiyaa
  • Yeh Teraa Ghar Yeh Meraa Ghar
  • Lajja
  • Aaghaaz
  • Karobaar
  • Chal Mere Bhai
  • Tera Jadoo Chal Gayaa
  • Hera Pheri
  • Mela
  • Raja Kumarudu
  • Haseena Maan Jaayegi
  • International Khiladi
  • Heeralal Pannalal
  • Mother
  • Mehndi
  • Hero Hindustani
  • Haste Hasate
  • Bade Miyan Chote Miyan
  • Dulhe Raja
  • Gharwali Baharwali
  • Taqdeerwala