आज़ादी वो बेमिसाल नारे

Most Popular Slogans Of Indian Freedom Fighters

आज़ादी के ऐसे नारे जो आज भी लोगों के दिलों में क्रांति और उत्साह भर देते हैं. 

  •  “वंदे मातरम”- बंकिमचंद्र चटर्जी
  • “मेरे सिर पर लाठी का एक-एक प्रहार, अंग्रेजी शासन के ताबूत की कील साबित होगा” – लाला लाजपत राय
  • कर्त्तव्य पथ पर गुलाब-जल नहीं छिड़का होता है और ना ही उसमे गुलाब उगते हैं.।” ~ बाल गंगाधर तिलक
  •  “दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे” – चंद्र शेखर आजाद
  • “अंग्रेजों भारत छोड़ो” – महात्मा गांधी
  • “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” – नेताजी सुभाष चंद्र बोस
  • “इंकलाब जिंदाबाद” – भगत सिंह
  •  “जन-गण-मन अधिनायक जय हे” – रवींद्र नाथ टैगोर
  •  “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगा” – बाल गंगाधर तिलक
  • “अपने हितों की रक्षा के लिए यदि हम स्वयं जागरूक नहीं होंगे तो दूसरा कोन होगा?” ~ बाल गंगाधर तिलक
  • “सारे जहां से अच्‍छा हिन्‍दोस्‍तां हमारा” – अल्‍लामा इकबाल
  • “सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है” – रामप्रसाद बिस्मिल
  • “जय हिंद” – सुभाष चंद्र बोस
  • “जय जवान, जय किसान” – लाल बहादुर शास्‍त्री
  • “आराम हराम है” – जवाहरलाल नेहरू
  •  “सत्यमेव जयते” – पंडित मदनमोहन मालवीय
  • “करो या मरो” – महात्मा गांधी