इंग्लिश सही करने के लिए जानिये ये 5 जरुरी बातें

आज के इस मॉर्डन वर्ल्ड में हर कोई एडवांस लाइफस्टाइल जीने के बारे में सोच रहा हैं. 

इसके लिए एक सबसे इम्पोर्टेन्ट हैं लैंग्वेज. 

How to improve English Language

इंसान के लिए बहुत जरुरी हैं की वो अपने आस पास की सोसाइटी में सर्वाइव करने के लिए, उसे उस समाज के लोगों के साथ एक बेहतर अंडरस्टैंडिंग रखनी पड़ेगी. 

जिसके लिए जरुरी हैं उसे वो भाषा आएं. आज इंग्लिश पर हर कोई ज़ोर दे रहा हैं, क्यूंकि इंग्लिश एक इंटरनेशनल लैंग्वेज हैं, जो हर जगह के लोग बोल और समझ सकते हैं. 

लेकिन भारत में आज भी कई लोग हैं जिन्हें इंग्लिश आती तो हैं मगर वो उसको बोल नहीं पाते. इसलिए अगर आप अपनी इंग्लिश को बेहतर बनाना चाहते हैं तो आप इन 5 तरीकों से अपनी इंग्लिश सही कर सकते हैं. 


1. सबसे पहले आपको जितनी इंग्लिश आती हैं, उसको बोलने का प्रयास कीजिये.


2. इंग्लिश वेबसेरीज़ और गाने सुनने पर ज्यादा फोकस करें. 


3. रोज इंग्लिश के नए शब्द सीखिए और उनका अभ्यास करके अपनी वोकलाबरी को बढ़ने की कोशिश करें. 


4. इंग्लिश बोलने वाले लोगों के साथ रहें, और यूट्यूब पर इंग्लिश स्पीकर के लेक्चर सुनने. 


5. सोचने का कार्य इंग्लिश में करें, अर्थात आप जो भी सोचे रहने हैं उसे इंग्लिश में ही सोचिये और फिर उसको शब्दों के माध्यम से व्यक्त करें.