Model कैसे बने? जानिए पूरी जानकारी और करियर स्कोप के बारे में

How To Become A Model? Know About Career Scope In This Field

आज के  समय हर कोई अपने लुक्स और बॉडी पर खास ध्यान दे रहा है. वैसे तो भारत में मॉडलिंग का करियर बहुत पहले से सुर्ख़ियों में रहा हैं. लेकिन इस समय इसमें काफी लोग अपना हाथ आजमा रहे हैं. 

हर लड़की या लड़का आज मॉडलिंग करने के ख्वाब जरूर देखता हैं. जिसके कारण वो अपने कॉलेज लाइफ से ही मॉडलिंग के लिए खुदको तैयार करना शुरू कर देते हैं. मॉडलिंग के फील्ड में नाम, पैसा और शोहरत वो तीनों चीजें हैं. जो एक लड़का या लड़की आज के दौर में पाना चाहते हैं. मगर ये फील्ड इतना आसान नहीं हैं. इस फील्ड में भी काफी ज्यादा स्ट्रगल हैं. तो आइये जानते है कि मॉडल बनने के लिए आपको क्या-क्या करना जरुरी हैं..... 

क्या हैं मॉडलिंग?

सबसे पहले ये जानते हैं कि मॉडलिंग क्या होती है? एक मॉडल को क्या काम करने होते है? मॉडलिंग एक क्रिएटिव, अमेजिंग, इंटरेस्टिंग और ग्लैमर से भरा हुआ करियर ऑप्शन हैं. इसमें आपको एड शूट, प्रमोशन आदि के जरिये अच्छे पैसे कमाने का मौका मिलता हैं. बतौर मॉडल आप प्रिंट एजेंसी से लेकर टीवी विज्ञापन, रैंप वॉक, इवेंट और रियलिटी शोज आदि में काम करने के अच्छे स्कोप होते हैं. बतौर मॉडल आप अगर एक्टिंग में भी अपना करियर बनाना चाहते हैं. तो विकल्प भी आपके पास मौजूद रहता हैं.  मॉडल आमतौर पर ये सारे काम करके अच्छे पैसे कमा सकता हैं..... 

  1. रैंप वॉक और फैशन शोज 
  2. प्रिंट एड और कैटलॉग शूट्स 
  3. ई-कॉमर्स एंड वेबसाइट शूट 
  4. टीवी विज्ञापन 
  5. फाइन आर्ट 
  6. म्यूजिक वीडियोज 
  7. शार्ट फिल्म 
  8. टीवी सीरियल्स 

modeling shoot

मॉडल बनने के लिए जरुरी चीजें 

एक मॉडल बनना आसान काम नहीं होता है. इसके लिए आपके पास मॉडलिंग के प्रति जुनून, जज्बा और हार्ड वर्क चाहिए. इसके अलावा आपके अंदर एक मॉडल के लिए जरुरी क्रिएटेरिया के हिसाब से भी चीजें होनी चाहिए. जैसे 

  1. इंडियन मॉडल बनने के लिए लड़कों की लम्बाई 5.8 से 6 फ़ीट या उससे ज्यादा  होनी चाहिए. वहीं लड़कियों की औसत लम्बाई 5.5 से 5.7 होनी चाहिए. 
  2. आप दिखने में अच्छे हो  और फिट एंड लीन बॉडी हो आपकी. 
  3. अच्छी और अट्रैक्टिव पर्सनालिटी होनी चाहिए. 
  4. आपके अंदर आत्मविश्वास होना चाहिए. 
  5. कैमरा फेस करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. 

मॉडल बनने के लिए जरूर जुड़े किसी एजेंसी से 

अगर आप सच में एक सफल मॉडल बनना चाहते है. तो आप अपना फोटोशूट करा करके, अपना पोर्टपोलियों बनवा लीजिए. इसके बाद जल्दी से जल्दी किसी अच्छी और जानी-मानी मॉडलिंग एजेंसी के साथ जुड़ने की कोशिश जरूर करें. अपने शूट के फोटोज किसी एजेंसी को जरूर भेजे. ताकि आपको कोई न कोई सेलेक्ट कर लें.