जानिए आशिक़ी के एक्टर राहुल रॉय की कहानी

Success story of Aashiqui boy Rahul Roy

साल 1990 में आई फ़िल्म आशिकी को शायद ही कोई भूल सकता हैं. इस फ़िल्म से सिल्वर स्क्रीन पर एक नए लवर बॉय को आगमन हुआ था जिसे लोगों ने राहुल के नाम से जाना. 

ये कहानी हैं बॉलीवुड के बेहतरीन लवरबॉय राहुल रॉय. राहुल इंडियन सिनेमा के एक बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. इनकी फ़िल्म जूनून आज भी लोगों को डरा देने के लिए काफी हैं. राहुल एक्टर के साथ साथ एक मॉडल और प्रोडूसर भी रहे हैं. राहुल अपने समय के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक थे. इनकी लवली मुस्कान ने इन्हें सबका चाहिता बना दिया था. 

जन्म, फैमिली और एजुकेशन 

राहुल रॉय का जन्म 9 फरवरी 1968 में मुंबई में हुआ था. इनके पिता का नाम दीपक और माँ का नाम इंद्रा रॉय हैं. इनके मामा Cory Walia फैशन की दुनिया में एक बेहतरीन डिज़ाइनर थे. इनकी पढ़ाई-लिखाई  Lawrence School, Sanawar से हुई. 

फ़िल्मी करियर और स्टारडम 

राहुल ने स्टार्टिंग में बहुत सारे रोमांटिक फ़िल्मों में काम किया लेकिन वो सभी फ्लॉप रही. जैसे  Majhdhaar, Dilwale Kabhi Na Hare, Pyar Ka Saaya और Jaanam लेकिन कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पायी. 

इसके बाद महेश भट्ट ने इन्हें आशिकी के लिए कास्ट किया और ये फ़िल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही और इसके बाद राहुल रातों रात फेमस हो गए. इसके बाद इन्होंने तकरीबन 47 फ़िल्में साइन कर डाली लेकिन उनकी एक्टिंग स्किल्स की वजह से ये सब फ्लॉप रही और तरीबन 18 प्रोडूसर्स के पैसे इन्होंने लौटाकर फ़िल्म में से किनारा का लिया. 

वैसे आशिकी में राहुल का रोल मिलने के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी हैं. इनकी माँ इंद्रा रॉय आर्टिकल लिखा करती थी एक दिन उनका लिखा आर्टिकल महेश भट्ट को बहुत अच्छा लगा और वो उनसे मिलने उनके घर चले आये. यहीं पर इन्होंने राहुल रॉय की तस्वीरें देखि और उनको अपनी फ़िल्म आशिकी में बतौर लीड कास्ट किया इस फ़िल्म में दीपक तिजोरी और अनु अग्रवाल भी थे. 

डाउन फॉल और फ़िल्मों से संन्यास 

राहुल रॉय जितनी जल्दी फेमस हुए थे उतनी ही जल्दी इनका करियर डाउन भी हो गया. आशिक़ी के 8 महीनें बाद इन्हें एक साथ 60 फ़िल्मों के ऑफर आये और इन्होंने 47 फ़िल्में साइन कर ली. लेकिन इनकी 25 फ़िल्में फ्लॉप हो आयी और इसके बाद इन्होंने अपना फ्यूचर आज़माने के लिए भोजपुरी सिनेमा में भी तरय किया लेकिन ये वहां भी फ्लॉप रहे. हालंकि बिग बॉस सीजन 1 में भले ही ये विनर रहे लेकिन ये सब किसी काम की नहीं रही. इन्होंने धीरे धीरे फ़िल्मों से किनारा कर लिया और आजकल प्रोडूसर बन गए हैं और फ़िल्में प्रोडूस करते हैं. 

पर्सनल और लव लाइफ 

राहुल की पर्सनल लाइफ भी बहुत सारे उतार चढ़ाव से भरी रही. महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट के साथ इनका रिलेशनशिप रहा लेकिन इन दोनों ने कभी इस बात को पब्लिक प्लेस में एक्सेप्ट नहीं की. इसके बाद मशहूर एक्ट्रेस मनीष कोइराला के साथ भी इनका लिंक रहा. इन्होंने राजलक्ष्मी खानविलकर से शादी की जो पहले से ही शादी शुदा थी. लेकिन इनकी ये शादी भी ज़्यादा दिन तक नहीं चल पाई. 

राहुल रॉय की फ़िल्में 

राहुल रॉय का फ़िल्मी करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा इस कम सयम के करियर में भी इन्होंने कुछ चुंनिंदा फ़िल्मों में काम किया था.

  • Aashiqui
  • Pyaar Ka Saaya
  • Baarish
  • Junoon
  • Ghazab 
  • Dilwale Kabhi Na Hare
  • Jaanam
  • Sapne Sajan Ke
  • Pehla Nasha
  • Gumrah
  • Bhookamp
  • Game
  • Phir Teri Kahani Yaad Aayee
  • Hanste Khelte
  • Majhdhaar
  • Megha
  • Dharma Karma
  • Naseeb
  • Achanak
  • Phir Kabhi
  • Tune Mera Dil Le Liya
  • Afsana Dilwalon Ka
  • Meri Aashiqui
  • Bipasha – The Black Beauty
  • Vidyarthi
  • Naughty Boy
  • Crime Partner
  • Ada...A Way of Life
  • Elaan
  • 2B Or Not To B
  • 2016 The End
  • Night & Fog
  • A Thin Line
  • Cabaret
  • Agra