पसीना उम्रभर का
उसकी गोद में सूख जायेगा'
हमसफ़र क्या चीज है
ये बुढ़ापे में समझ आयेगा..!!
जीवन बहती नदी है, अतः हर परिस्थिति में आगे बढे
जहा कोशिश का कद बड़ा होता है
वह नसीबो को भी झुकना पड़ता है
“लोग क्या कहेंगे”- ये बात इंसान को आगे नहीं बढ़ने देती
दांतों को आराम देकर देखिए आपका स्वास्थ्य सुधर जाएगा
जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए आपका क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा
वक़्त को भी हुआ है ज़रूर किसी से इश्क़,जो वो बेचैन है इतना कि ठहरता ही नहीं।