आपके हाथों से कोई छीन सकता है
लेकिन जो नसीब में है उसे कोई नहीं छीन सकता...
नाकाम मोहब्बतें भी बड़े काम की होती हैं
दिल मिले ना मिले नाम मिल जाता है..!
जादू हैं उसकी हर एक बात में,
याद बहुत आती है दिन और रात में,
कल जब देखा था मेने सपना रात में,
तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथ में
बेबस निगाहों में है तबाही का मंज़र,और टपकते अश्क की हर बूंदवफ़ा का इज़हार करती है........डूबा है दिल में बेवफाई का खंजर,लम्हा-ए-बेकसी में तसावुर की दुनियामौत का दीदार करती है..........ऐ हवा उनको कर दे खबर मेरी मौत की... और कहेना,के कफ़न की ख्वाहिश में मेरी लाशउनके आँचल का इंतज़ार करती है..........
मारवाड़ी ससुर ने शादी में दामाद को Chess Board गिफ्ट किया.
दामाद: ये क्या?
ससुर : तमन्ना थी,
बेटी को शादी में
🐘 हाथी,
🐎 घोड़े,
🐪ऊंट,
👬👫नौकर-चाकर दूँ
आज मेरी इच्छा पूरी हो गई !!!
😜ससुर रॉक 😇दामाद शॉक