आज का विचार...
आज कोई विचार करने की
जरूरत नहीं है
मौज करे..
जो होगा देखा जायेगा...!!
Happy Sunday
संजू : यार, तू कल इतना दुखी क्यों था?
राहुल : मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रूपए लिए थे।
संजू : लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
राहुल : मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है
पतलू (फोन पर) - ओए मोटू तेरा रेस्टोरेन्ट कैसा चल रहा है ?
मोटू: कोई खास नहीं।
पतलू : वैसे मैं दो-तीन बार तेरे रेस्टोरेन्ट आया, पर वहां पे ताला लगा हुआ था। इसलिए फिर में घर चला गया।
मोटू : यार तू लंच या डीनर के टाईम आया होगा, उस टाईम हम लोग खाना खाने घर जाते है।
Winter का जमाना है,
SMS करके आपको सताना है,
मौसम भी दिवाना है,
2-4 SMS आपभी कर दो,
क्या…
बेलेन्स बचा कर,
नया “स्वेटर” लाना है ??
Happy Winter…
जिन लड़कियों को क्रिकेट में इंटरेस्ट
होता हैं ना उनसे कोई लड़का
सेट नही होता क्योकि वो हर
लडके में
विराट कोहली ढूंढती हैं.