इस दिवाली स्वच्छ दिवाली मनाये| पटाखे फोड़कर ध्वनि प्रदुषण और कार्बन प्रदुषण न फैलाये| ऐसा बोलने वालो को कुर्सी से बांधकर उसके नीचे सुतली बम जलाये|
हर रोज उसका खूबसूरत चेहरा सामने आयादिल में आग लगा गया।आज बारिश में भीगा चेहरा सामने आयासबकी सब बुझा गया।।
हर रोज उसका खूबसूरत चेहरा सामने आया
दिल में आग लगा गया।
आज बारिश में भीगा चेहरा सामने आया
सबकी सब बुझा गया।।
पापा: बेटा तुम चाहे पास हो या फेल मैं
तुम्हें बाइक जरूर दिलाऊंगा.
बेटा: थैंक्स पापा, आप बहुत अच्छे हैं.
पापा: पास हो गए तो कॉलेज जाने के लिए
और फेल हो गए तो दूध बेचने के लिए.
एक शादीशुदा आदमी मंदिर गया और भगवान से बहुत दुखी होकर पूछता है-
हे प्रभु! तुमने बचपन दिया और उसे छीन लिया।
ऐश और आराम दिया, फिर उसे भी छीन लिया।
पैसा दिया और फिर उसे भी छीन लिया।
और अब बीवी दी है और उसे देकर भूल गए।
जिंदगी में सिर्फ पाना ही सबकुछ नहीं होता,
.
उसके साथ नट बोल्ट भी चाहिए...🔧🔩.
महादेव मिस्त्री
😂😂😂😂😂