पुरुष जब भी सलून से लौटते हैं तो नहाते जरूर है।
पर मजाल है आजतक किसी भी महिला ने
ब्यूटी पार्लर से लौट कर मुँह भी धोया हो।
रामायण देखते हुए
बेटा – पापा, राजा दशरथ की 3 रानियां थीं,
लेकिन मेरी तो एक ही मम्मी है ?
पापा – हाँ बेटा,
काश मेरी भी 3 पत्नियां होतीं
अंदर से मम्मी की आवाज आयी
अभी 12 बजे इसे महाभारत दिखाउंगी जिसमें द्रोपदी के 5 पति थे
एकदम सन्नाटा छा गया
चुनाव को लेकर चार लाइन लिखी, जो बहुत जरूरी भी है..तुम मेरी बात पे चेहरा उदास मत करना,इधर की सुनके, उधर जाके बात मत करना,चुनाव चार दिन के है, ताल्लुक़ जिन्दगी भर के..किसी भी दोस्त से रिश्ता खराब मत करना।
चुनाव को लेकर चार लाइन लिखी, जो बहुत जरूरी भी है..
तुम मेरी बात पे चेहरा उदास मत करना,
इधर की सुनके, उधर जाके बात मत करना,
चुनाव चार दिन के है, ताल्लुक़ जिन्दगी भर के..
किसी भी दोस्त से रिश्ता खराब मत करना।
इंसान को दूरदर्शन की तरह सरल रहना चाहिए,
न कोई लोभ न कोई मोह.....
उदाहरण स्वरूप .....
ZEE news - BJP 140+ सीटें जीतेगी
NDTV- Congress 150+ सीटे जीतेंगी..
DD news- आईए गोबर से खाद बनाने की विधि समझते है...
😀😜😃😜😃
एक बार पति की तबियत बहुत ख़राब थी..पति – काम वाली शांति को बुलाओ!!पत्नी – क्यों ?पति – डॉक्टर ने कहा है कि..दवा खाकर शांति के साथ सो जाना! 😜
एक बार पति की तबियत बहुत ख़राब थी..
पति – काम वाली शांति को बुलाओ!!
पत्नी – क्यों ?
पति – डॉक्टर ने कहा है कि..
दवा खाकर शांति के साथ सो जाना! 😜