इंडियन लोग गिफ्ट्स के लिए थैंक्स नहीं करतेवो कहते है..ही ही हीइसकी क्या जरूरत थी!!
पापा: बेटा तुम चाहे पास हो या फेल मैं
तुम्हें बाइक जरूर दिलाऊंगा.
बेटा: थैंक्स पापा, आप बहुत अच्छे हैं.
पापा: पास हो गए तो कॉलेज जाने के लिए
और फेल हो गए तो दूध बेचने के लिए.
लड़की साथ हो तो होटल का बिल,
लड़की दूर हो तो फोन का बिल,
लड़की दूर ही हो जाए तो दारु का बिल,
इसलिए ना लगाओ दिल और ना आएगा बिल!
एडमिन ने ढाबा खोला..ग्राहक – मेरी चाय मै मक्खी डूब कर मरी पड़ी है |एडमिन –तो क्या करू?मै ढाबा चलाऊ या इन्हे तैरना सीखाऊँ |
Lockdown Jokes:
पहली बार मैं लॉकडाउन के कारण दिल्ली घूमने नहीं जा पाऊंगा...
.
इससे पहले हर बार की वजह पैसे की कमी होती थी।