बेटा : पापा एक बात बोलू?
.
पापा : हा
बेटा : फेसबुक पर मेरे 15 फेक आईडी है
पापा : हरामखोर तू मुझे क्यों बता रहा है
बेटा : आप जिस रिया को 10 दिन से चाय पे बुला रहे है वो मै ही हु
पापा : दे थप्पड़ दे लात दे थप्पड़ दे लात
मुहमाँगा दाम दूंगा यारों
मुझे इक ऐसे काबिल
सपेरे से मिलवा दो …
कि जो आस्तीन में छुपे
साँपों को बाहर निकाल सके
टीचर: इतने दिनों से कहां थे?
पप्पू: सर बर्ड फ्लू हो गया था।
टीचर: लेकिन यह तो बर्ड्स को होता है,
तुम्हें कैसे हुआ?
पप्पू (गुस्से में) : आपने इंसान समझा ही कब है?
रोजाना मुर्गा बनाते हो
😝😝😝😝🤣🤣
कुछ लोग ज़िन्दगी होते हैं,
कुछ लोग ज़िन्दगी में होते हैं,
कुछ लोगों से ज़िन्दगी होती है,
पर कुछ लोग होते हैं, तो ज़िन्दगी होती है।
एक बस का एक्सिडेंट हो गया ,,
,
ड्राइवर , जोर जोर से रो रहा था ,,
हाय मेरा हाथ कट गया ,बहुत दर्द हो रहा है ,
पप्पू:- चुप कर साले ,उसे देख उसका तो सिर कट गया ,
फिर भी देख कैसे चुपचाप पड़ा है