पत्नी से लड़ाई करके पति घर से चला गया।
रात को उसने बाहर से ही फोन किया....
....और बोला :- खाने में क्या बना है?
पत्नी :- जहर
पति :- मैं देर से आऊंगा, तुम खाकर सो जाना और हां...
... लड़ाई होती रहती है , तुम भूखी मत सोना।
ताऊ : कुत्तो आयो है जा एक रोटी लियाताई : रोटी तो नी हैताऊ : तो लठ लिया खाली नी जावा दांगा।
टीचर – बेटा कबूतर (Kabutar) पर एक वाक्य बनाओ…
स्टूडेंट – शाम को पी हुई दारु, साली Kab Utar जाती है… पता ही नहीं चलता…
टीचर अभी तक बेहोश है
डॉ. ने थर्मामीटर पत्नी के मुँह में रख कर कुछ देर मुँह बन्द रखने को कहा
पत्नी को काफी-देर तक खामोश बैठा देखकर 👀
ग्रामीण पति 😳ने भावुक होकर पूछा-: डॉ. साहेब ये डंडी कितने की आती है..?
😂😂😂😂😂😂
टीचर :- 'एक पन्त, दुई काज'
मुहावरे को वाक्य में प्रयोग करो..?
विद्यार्थी:-मुन्शी दास मूतन गए..।
मूतन लग गई पाद..।।
पादत-पादत.. हग दियो..।
एक पन्त, दुई काज..।।.
😄😄😄😄😄😄😄