खतरों के खिलाड़ी तो असल में वो लौंडे है
जो घर के बाहर घने कोहरे का फायदा उठाकर
रोज़ डे पर अपने दोस्त की GF से रोज़ ले लेते है
इतनी गर्मी पड़ रही है
की अब तो रात के बाद सीधे दोपहर होती है|
एक आदमी ने फेसबुक पर status डाला,"आज मैं छत पर सोऊंगा !"फिर क्या था 15 मच्छरो ने लाइक कर दिया..!!
शर्मा जी लाइट जाने के बाद कैंडल लेकर टॉयलेट जा रहे थे.कोई कमबख्त फुक मार के कह गया- हैप्पी बर्थडे टू यु|अब बताओ इमरजेंसी में भी मजाक..
मायके से हमारी मैडम फोन पर बोली: - क्या तुम हमें याद करते हो...??हमने कहा: 'पगली' याद करना इतना आसान होता तो दसवीं में टॉप ना कर जाते...!!!
दारु पीकर नागिन डांस करने का अलग ही मज़ा है..अगर डांस करते करते उउल्टी भी कर दिए तो लोग समझेंगे की ज़हर उगल रहा है|