जा रहा हु शरीफ लड़का बनने ..
अब सिर्फ पूजा , अर्चना, श्रद्धा और आरती में ही मन लगाऊंगा |
हसरत ए दीदार के लिये
उसकी गली मे मोबाईल की दुकान खोली ……
मत पूछो अब हालात ए बेबसी ऐ गालिब,
रोज़ एक नया शख्स उनके नम्बर पे रीचार्ज़ करवानें आता है …..
अगर आपकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है और उसके बाद भी आपने अपने फोन में रोमांटिक गाने भर रखे है तो आप गज़ब वाले आशावादी इंसान है
आमिर खान आलिया से मिला
आलिया – आमिर तुम्हारी दंगल फिल्म बहुत अच्छी थी
आमिर – अरे तुमने मेरी फिल्म पी के नहीं देखी क्या
आलिया – फिल्म देखी थी
पर पीके नहीं देखी
क्योंकि मैं शराब नहीं पीती
डॉक्टर: अच्छे स्वास्थ्य के लिए रोजाना व्यायाम किया करोसंता: जी मैं रोजाना क्रिकेट और फुटबाल खेलता हूँ!डॉक्टर: कितनी देर खेलते हो?संता: जब तक मोबाइल की बैटरी खत्म नहीं हो जाती!!