एक आदमी ने फेसबुक पर status डाला,"आज मैं छत पर सोऊंगा !"फिर क्या था 15 मच्छरो ने लाइक कर दिया..!!
संता पहली बार हवाई जहाज में गया
जैसे ही हवाई जहाज उड़ने को हुआ
एक खूबसूरत सी एयरहोस्टेस आयी
एयरहोस्टेस – कृपया सभी लोग
अपनी अपनी बेल्ट बाँध लें
संता – पर मैडम मैं तो
पजामा पहन के आया हूँ
मैं क्या करूँ
एक शमशान में लिखा था
'मृत्यु अटल है'
एक कांग्रेसी को बड़ा गुस्सा आया
उसने नीचे लिख दिया
ये संघ की चाल है।
मृत्यु न अटल है न आडवाणी है
हमारी मृत्यु तो RAHUL GANDHI है।
😂😂😂
एक लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया
लड़की के पिता : क्या करते हो बेटा ?
लड़का : I am the Director of Goat Research and Development institute
लड़की के पिता : बहुत बड़े अफसर लगते हो बेटवा
तनिक हिंदी में बताओ ना
लड़का : हम बकरियाँ चरावत हैं
ससुर को अटैक आ गया
अधिकारी :-ऐसी कौन सी औरत है,, जिसे 100 %
पता हो कि उसका पति कहां है??
पप्पू - सर खुजलाते हुए,,,,
विधवा औरत।
अधिकारी बेहोश...