Sms In Hindi | Page: 56

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


कहा ये किसने कि फूलों से दिल लगाऊं मैं,

अगर तेरा ख्याल ना सोचूं तो मर जाऊं मैं,

माँग ना मुझसे तू हिसाब मेरी मोहब्बत का,

आ जाऊं इम्तिहान पर तो हद्द से गुज़र जाऊं मैं।

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

मालिक: अभी तक तुझ से मच्छर नहीं मरे ?



मेरे कानों में गुनगुना रहे हैं |



नौकर: साहब, मैंने मच्छर मार दिए हैं,



 ये तो उनकी बीवियां हैं जो विधवा हो कर रो रहीं हैं |


W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

दो लड़कियां आपस में बातें कर रहीं थी।

पहली लड़की: आज के बाद किसी भी लड़के पर विश्वास नहीं करुँगी। सब साले झूठे, धोखेबाज़ और कमीने होते हैं।

दूसरी लड़की: क्यों क्या हुआ? तेरे बॉयफ्रेंड ने तुझे कुछ कहा क्या?

पहली लड़की: नाम मत लो उस झूठे, धोखेबाज़ का। मैं तो आज के बाद उसका मुंह भी नहीं देखूंगी।

दूसरी लड़की ने हैरानी से पूछा: क्यों, ऐसा क्या हो गया? क्या तुमने उसे किसी और लड़की के साथ पकड़ लिया है?

पहली लड़की: अरे नहीं, उसने मुझे मेरे दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया। जबकि उसने मुझे कल कहा था कि वो कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर जा रहा है।


W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


 दिल की धडकने रुक सी गई हैं,

  साँसे मेरी धम सी गई हैं.

  पुछा हमने दिल के डाक्टर से.


  तो पता चला सर्दी के कारण आपकी यादें.

   दिल में जम सी गई हैं

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

नादान इनकी बातो का एतबार ना कर,
भूलकर भी इन जालिमो से प्यार ना कर,
वो क़यामत तलक तेरे पास ना आयेंगे,
इनके आने का नादान तू इन्तजार ना कर!

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

उस इंसान से कभी भी गाली-गलौज ना करें, जिसके...
.
.
.
.
नेट की स्पीड और टाइपिंग स्पीड आपसे तेज़ हो।