Shayari In Hindi | शायरी हिंदी में Page: 71

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


तुम्हे हक है अपनी जिन्दगी जैसे चाहे जीयो तुम,

ज़रा एक पल के लिये सोचना मेरी ज़िन्दगी हो तुम….॥

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Shayari in hindi image

जानते हो मोहब्बत किसे कहते है 

किसी को दिल से चाहना 

उसे हर जाना 

और फिर खामोश रहना..!! 

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


क्यूँ किसी की यादों को सोच कर रोया जाए,

  क्यूँ किसी के ख्यालों में यूँ खोया जाए,


  बाहर मौसम बहुत ख़राब हैं,

  क्यूँ न रजाई तानकर सोया जाए...

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

जीत किसके लिए,हार किसके लिए,
जिन्द गी भर यह तकरार किसके लिए,
जो भी आया है वो जाऐगा एक दिन,
फिर ये अहंकार किसके लिए।..