फिक्र क्या करूँ में चार दिन की ये जिंदगानी है,
जबतक मैं जिंदा हुँ महादेव तेरी पूजा ही मेरी कहानी है ।
जय भोले… बम बम भोले…
राम भी उसका रावण उसका,जीवन उसका मरण भी उसका।तांडव है और ध्यान भी वो है,अज्ञानी का ज्ञान भी वो है।हर हर महादेव.
चिलम के धुएं में हम खोते चले गए,बाबा होश में थे और मदहोश होते चले गए…जाने क्या बात है महादेव के नाम में,न चाहते हुए भी उनके होते चले गए…जय महाकाल
शिव की ज्योति से नूर मिलता हैसबके दिलो को सुरूर मिलता हैजो भी जाता है भोले के द्वारकुछ न कुछ जरूर मिलता है
चिलम के धुएं में हम खोते चले गए ,
बाबा होश में थे और मदहोश होते चले गए
जाने क्या बात है महादेव के नाम में
न चाहते हुए भी उनके होते चले गए
जय महाकाल
हम तो चेले भी उनके है,
जिनका कोई गुरु नहीं था
हर हर महादेव