Sawan Shayari In Hindi | नई सावन शायरी स्टेटस Page: 10

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Best Sawan Shayari In Hindi

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता

तू शिव का नाम लिए जा

शिव अपना काम करेंगे तू

अपना काम किए जा

ॐ नम:शिवाय

सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
ऐ सावन की बारिश जरा थम के बरस
जब मेरा सनम आ जाए तो जम के बरस
पहले ना बरस कि वो आ न सके
जब वो आ जाए तो इतना बरस कि वो जा न सके
Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
बनके सावन कहीं वो बरसते रहे

बनके सावन कहीं वो बरसते रहे

इक घटा के लिए हम तरसते रहे

आस्तीनों के साये में पाला जिन्हें

साँप बनकर वही रोज डसते रहे

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
फूल से दोस्ती करोगे तो महक जाओगे

फूल से दोस्ती करोगे तो महक जाओगे

सावन से दोस्ती करोगे तो भीग जाओगे

हमसे करोगे तो बिगड़ जाओगे

और नहीं करोगे तो किधर जाओगे

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Sawan Shayari

सावन के महीने में भीगे थे हम साथ में,
अब बिन मौसम भीग रहे है तेरी याद में.

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Sawan Shayari

बदली सावन की कोई जब भी बरसती होगी,
दिल ही दिल में वह मुझे याद तो करती होगी,
ठीक से सो न सकी होगी कभी ख्यालों से मेरे
करवटें रात भर बिस्तर पे बदलती होगी.