जो पास हो जरुरी नहीं साथ हो
"अंजुम तुम्हारा शहर जिधर है उसी तरफ,एक रेल जा रही थी,कि तुम याद आ गए"
कुछ आँसुओ कोगिरकर बिखरने का भी अधिकार नही होता,वो तो आँखों मे ही सूख जाते हैं।
जिस ऊँगली को पकड़ 😘 कर मेरी जान 👰 चलती 👫 है
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना.
काश कोई अपना संभाल ले मुझको,
बहुत कम बचा हूँ बिल्कुल दिसम्बर की तरह।