सब फूल लेकर गए मैं कांटे ही उठा लाया;
पड़े रहते तो किसी अपने के पाँव मे जख्म दे|
कौन कहता है कि दोस्ती-यारी बर्बाद करती है,
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है!
“तस्वीरें” लेना भी जरूरी है जिन्दगी में…
“आईने” गुजरा हुआ “वक्त” नहीं बताया करते हैं…
Good Night
झज्जे का प्यार,फिर नज़र आने लगा है lशाम ढलते सारा मोह्हला,छत पर नज़र आने लगा है l
कुछ सपने जाग कर देखने चाहिए,कुछ बात छुपा कर रखने चाहिए,यहाँ किसे फ़िक्र किसकी ये बात नहीं,कुछ रात अपने लिए,रोशनी में काटनी चाहिए l
गुड नाईट