रातों की प्यारी वाणी,
बातें करती है बहुत सारी,
क्यूँकि ये सपनो की Raat है,
सिर्फ तुम्हारी।
Good Night
अच्छे लोग हमेशा साथ रहते हैं,
दिलो में भी, लफ्जो में भी, और,
दुआओ में भी, और आप उन में से एक हैं।
Good Night Dear
झुके बार-बार जो पत्थर के आगे,उसे गुमा होगा वो खुदा हो जायेगा lमिला रहमो पे मोह्हबत तो क्या !एक ना एक दिन वो बेवफा हो जायेगा l
सभी के दीप सुन्दर है,हमारे क्या,तुम्हारे क्या lरौशनी है ये बड़ी बात है,इस किनारें क्या, उस किनारें क्या l
न सोचा मैंने आगे,
क्या होगा मेरा हशर,
तुझसे बिछड़ने का था,
मातम जैसा मंज़र!