किसी ने सालों साल लगा दिए “सफल” होने के लिए…
और लोगों को “सिर्फ दो मिनट” लगे ये कहने में…
कि उसकी “किस्मत” कितनी अच्छी है…
Good Night
तुम चाँद, मैं चकोर हो जाता,ये रात तुम्हें देखते बिताता lभींगता तुम्हारी शीतलता मैं,प्यार सारा आँखों मैं आ जाता l
शुभ रात्रि
मिलेंगे आँधियाँ बहुत रास्ते में,हमें फिर भी चलना है lबहुत देर करनी है रौशनी,इसलिए थोड़ा धीरे जलना है l
"हर सुबह अंतिम और शाम आख़री हो सकती है,दो पल की ज़िंदगी, एक पल में बड़ी हो सकती है,
"आँखे खोलने से पहले,
तुम्हें याद कर लेता हूँ,
हर सुबह कल रात सा,
थोड़ा प्यार कर लेता हूँ l"
तुझे ना पा सके तो भी सारी जिंदगी तुझे प्यार करेंगे
ये जरूरी तो नहीं जो मिल ना सके उसे छोड़ दिया जाये