दुर्घटनाएं बहुत होतीं हैंउन अबोध लड़कों के जीवन मेंजो असमय में हीजिम्मेदारियों की पटरी परदौड़ जाते हैं।
मनुष्य को हमेशा मौका नहीं ढूढ़ना चाहिए,
क्योंकि जो आज है वहीं सबसे अच्छा मौका हैं.
Aaj ka suvichar
घमंड ही नहीं गुरुर है अपने किसान होने का।
बढ़ रही हैं कीमते अनाज की,
पर हो न सकी विदा बेटी किसान की
परिश्रम की मिशाल हैं, जिस पर कर्जो के निशान हैं,
घर चलाने में खुद को मिटा दिया, और कोई नही वह किसान हैं
यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है!
तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है!!