मनुष्य को हमेशा मौका नहीं ढूढ़ना चाहिए,
क्योंकि जो आज है वहीं सबसे अच्छा मौका हैं.
Aaj ka suvichar
हे ईश्वर… बस एक छोटी सी दुआ है,
जिन लम्हों में, मेरे अपने मुस्कुराते हो…
वो लम्हे कभी ख़त्म न हो…
हर विश्वास में विश्वास रहने दो,
जुबान पर मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज़ है ज़िन्दगी का,
ना खुद रहो उदास, ना दूसरों को रहने दो…
आसमां पे ठिकाने किसी के नहीं होते !
जो ज़मीं के नहीं होते वो कहीं के नहीं होते !
सुप्रभात ॥
जिनका कद ऊँचा होता है
वो दूसरों से झुक कर ही बात करते हैं