जिंदगी तो किस्मत से चलती है
साहब
दिमाग से चलती तो बादशाह बीरबल होता
अकबर नहीं
युग युगांत से जीवन का,
ये ही विधान है..
जिंदगी ही समस्या है,
और
जिंदगी ही निदान है..!!
परख से परे है
ये शख्सियत मेरी..
मैं उन्ही के लिए हूँ
जो समझे कदर मेरी..
चेहरे से पहचान होती है,चेहरे से परख नहीं होती|
तब तक कमाओ जब तक "महंगी" चीज सस्ती ना लगने लगे चाहे वो सम्मान हो या सामान...
मुसीबत सब पर आती है . कोई बिखर जाता है . और कोई निखर जाता है।