परख से परे है
ये शख्सियत मेरी..
मैं उन्ही के लिए हूँ
जो समझे कदर मेरी..
यदि आप डर पर विजय पाना चाहते हैं तो घर बैठे उसके बारे में सोचिये मत. बाहर निकालिए और अपने काम मे व्यस्त हो जाइये।
जिनका कद ऊँचा होता है
वो दूसरों से झुक कर ही बात करते हैं
यकीन और दुआ नज़र नहीं आते मगर,
नामुमकिन को मुमकिन बना देते हैं।
हर पल में प्यार है हर लम्हे में ख़ुशी है,खो दो तो याद है जी लो तो ज़िन्दगी है।