पप्पू पडोसी के बीवी से,
सुनो न आज प्रोपोज़ डे हैं मैं तुम्हें आज प्रोपोज़ करूँगा
पडोसी की बीवी: ठीक हैं और कल चॉकलेट डे भी हैं तुम मुझे चॉकलेट भी देना.
पप्पू मान गया और बोला अच्छा फिर मुझे किश डे किश देना.
मोटू – भाई कहाँ जा रहे हो ?
पतलू – यार सोना खरीदने जा रहा हूँ
सुना है सोने में भारी गिरावट आयी है
मोटू – तुझसे ऐसा किसने कहा ?
पतलू – अरे कल ही न्यूज में सुना
सोने में काफी गिरावट आयी है
पहले लोग 6 घंटे सोते थे अब jio के कारण
5 घंटे ही सोते हैं
लोगों को पता नहीं कैसे सच्चा
प्यार मिल जाता है...
.
हमें तो सुबह पलंग के नीचे
उतारी चप्पल नहीं मिलती।
😝😝
आजकल शैम्पू में इतने काजू, बादाम, विटामिन और मिनरल्स पाये जाते है...कि सोचता हु की खाने के बाद एक चम्मच शैम्पू लेना शुरू कर दूँ...
मारवाडी को फांसी की सजा सुनाई गयी ..जज ने पूछा- कोई आखिरी ख्वाहिश?मारवाडी – म्हारी जगह थे लटक जाओ!!